मोतिहारीः बंजरिया पुलिस ने सोना के बिस्कुट के साथ तस्कर अशोक साह व प्रदीप साह को गिरफ्तार किया है. दोनों बंजरिया अजगरी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को गुरुवार को बंजरिया रेलवे गुमटी के पास से दबोच लिया. इनके पास से तीन सौ ग्राम वजन का सोने का बिस्कुट मिला है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख से अधिक बतायी जा रही है.
पूछताछ में ये खुलासा हुआ, दोनों रक्सौल से सोना के बिस्कुट लेकर गोरखपुर जा रहे थे. रक्सौल का ही एक धंधेबाज दोनों को भेजा था. पुलिस को उसका नाम भी पता चल गया है. पुलिस ने धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने की. उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से बरामद बिस्कुट की जांच करायी जा रही है.
छापेमारी में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा मुकेश वर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे. हाल के दिनों में नेपाल से सोना की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. इससे पहले कस्टम की टीम ने कुआंरी देवी चौक के पास से एक किलो वजन के सोना के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.