वैज्ञानिक विधि से शुरू हुई हत्याकांड की जांच
आरोपित सुधीर मिश्रा के घर में गिरे खून का लिया गया सैंपल रक्सौल : थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या मामले की वैज्ञानिक विधि से जांच शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के आयी फाॅरेंसिक टीम के द्वारा गांव में पहुंच कर घटना की जांच […]
आरोपित सुधीर मिश्रा के घर में गिरे खून का लिया गया सैंपल
रक्सौल : थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या मामले की वैज्ञानिक विधि से जांच शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के आयी फाॅरेंसिक टीम के द्वारा गांव में पहुंच कर घटना की जांच की गयी. क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक एमएस आलम व विजय कुमार की टीम ने सबसे पहले उस स्थान से सैंपल लिया, जहां पर सात वर्षीय राजकिशोर को मार कर फेंका गया था.
इसके बाद डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम मामले के आरोपित सुधीर मिश्रा के घर गयी. सुधीर मिश्रा के घर के दूसरे तल्ले पर बने कमरे में खून के छिटे गिरे हुए थे. इसका सैंपल एफएसएल की टीम के द्वारा लिया गया. डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों ब्लड सैंपल मनुष्य के हैं और इसकी जांच के लिए टीम अपने साथ सैंपल लेकर गयी है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
फिलहाल वह इस केस की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि अभी भी मामले में आरोपित सुधीर मिश्रा, गुड़िया मिश्रा व अन्य दो लोग पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. मृतक राजकिशोर के पिता ऋषिकांत प्रसाद ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो और उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले, यही उनकी मांग है. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.