कल्याणपुर मतगणना केंद्र पर हंगामा, फायरिंग

मोतिहारी/चकिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को कल्याणपुर मतगणना केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. इसमें पिपरा के थानाध्यक्ष समेत कई लोग घायल हो गये. हालात को काबू में करने के िलए पुिलस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. बताया जाता है कि करीब एक बजे गरीबा पंचायत की मतगणना शुरू हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:14 AM

मोतिहारी/चकिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को कल्याणपुर मतगणना केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. इसमें पिपरा के थानाध्यक्ष समेत कई लोग घायल हो गये. हालात को काबू में करने के िलए पुिलस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

बताया जाता है कि करीब एक बजे गरीबा पंचायत की मतगणना शुरू हुई, तो कुछ बैलेड पपेर कम होने व बैलेट बॉक्स का सील टूटे होने की अफवाह फैली. इस मामले तूल पकड़ लिया और लोग आक्रोशित हो मतगणना केंद्र के बाहर व अंदर हंगामा शुरू कर दिये. सैकड़ाें की संख्या में लोग लाठी व डंडा लिये मतदान केंद्र पर पहुंच गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई और पिपरा के थानाध्यक्ष समेत कई लोग घायल हो गये.
पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. इसबीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि मतपत्रों को मिलाने के क्रम में दो बंडल नीचे गिर गये, जिससे मजदूर अंजाने में उसे उठाकर ले गया था.
डीएम ने कहा कि सब कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद है और इस मामले के दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नही जायेंगे.
कल्याणपुर मतगणना केंद्र
बेवहजह अफवाह फैलाकर मामले को तूल पकड़ाया गया. बताया कि उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव समेत कई अधिकािरयों की मौजूदगी में मतगणना हो रही है.
िपपरा थानाध्यक्ष जख्मी
ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में कई और पुिलसवाले भी जख्मी
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
मत पत्र कम होने की अफवाह पर शुरू हुई मारपीट
– मेज के नीचे िगर गये थे मत पत्र के दो बंडल
– डीएम ने कहा िक सीसीटीवी में कैद है सब, होगी कार्रवाई
फोटो

Next Article

Exit mobile version