ePaper

RJD विधायक पर दारोगा को ट्रांसफर की धमकी देने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

4 Jun, 2016 12:33 pm
विज्ञापन
RJD विधायक पर दारोगा को ट्रांसफर की धमकी देने का आरोप, पढ़ें पूरा मामला

पूर्वी चंपारण : बिहार के सत्तारूढ़ दल के मुख्य घटक राजद के ढाका से विधायक फैसल रहमान पर दारोगा को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक फैसल रहमान ने अपने इलाके के थानाध्यक्ष शंभु कुमार को फोन कर मन मुताबिक काम करने को कहा. दारोगा के इनकार […]

विज्ञापन

पूर्वी चंपारण : बिहार के सत्तारूढ़ दल के मुख्य घटक राजद के ढाका से विधायक फैसल रहमान पर दारोगा को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक फैसल रहमान ने अपने इलाके के थानाध्यक्ष शंभु कुमार को फोन कर मन मुताबिक काम करने को कहा. दारोगा के इनकार करने पर विधायक ने अंजाम भुगतने की बात कहते हुए तबादला करा देनी की धमकी भी दी. विधायक के फोन के बाद भी दारोगा ने अपनी ड्यूटी करते हुए मामले को दर्ज किया और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा को सारे मामले की जानकारी दे दी है.

विधायक पर धमकी का आरोप
जानकारी के मुताबिक विधायक ने थानेदार से एक पैरवी की. थानेदार शंभु कुमार ने विधायक को कानून का हवाला देकर एक तरफा कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. उसके बाद नाराज विधायक ने फोन कर दारोगा को धमकाते हुए कहा कि वह उनका तबादला भी करवा देंगे. मीडिया में वायरल हुई खबर के मुताबिक विधायक ने अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी. दारोगा के मुताबिक विधायक फोन पर इतना कुछ कहने लगे कि मजबूरी में फोन काटना पड़ा.

एसपी ने शुरू की मामले की जांच

वहीं दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद विधायक की ओर से मीडिया में सफाई दी जा रही है कि उन्होंने जांच में पक्षपात नहीं करने के लिये फोन किया था. जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं एसपी जितेंद्र राणा ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar