बबलू दूबे का संरक्षक है चंचल

केडिया अपहरण कांड . पूछताछ में कांड से जुड़े अन्य अपराधियों के खुलासे की उम्मीद चंचल कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का निवासी मोतिहारी जेल में बबलू से मिलने आता था चंचल मोतिहारी : बक्सर जेल में बंद शातिर बबलू दूबे को नेपाल में सुरक्षा व शरण देनेवाला चंचल पाण्डेय है. चंचल कल्याणपुर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 6:38 AM

केडिया अपहरण कांड . पूछताछ में कांड से जुड़े अन्य अपराधियों के खुलासे की उम्मीद

चंचल कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का निवासी
मोतिहारी जेल में बबलू से मिलने आता था चंचल
मोतिहारी : बक्सर जेल में बंद शातिर बबलू दूबे को नेपाल में सुरक्षा व शरण देनेवाला चंचल पाण्डेय है. चंचल कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का निवासी है, जहां शातिर का भी घर है. अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद बबलू चंचल के यहां नेपाल में छुपता था. चंचल को नेपाल की भी नागरिकता प्राप्त है. वह मोतिहारी जेल में बबलू से मिलने आता था, जिसकी भूमिका केडिया अपहरण में भी सामने आयी है.
इस कांड में पासवान, चंचल, व्यवसायी पुष्कर चौधरी, रंजन आदि की भूमिका पुष्ट हो चुकी है.
ड्रग्स सहित कई मामलों में वांछित था बबलू : बबलू पासवान को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसपर नेपाल में ड्रग्स तस्करी, बार्डर पर महिला व्यापार, हत्या के प्रयास मामलों के अलावे बॉर्डर पर जारी अधिकांश गलत गतिविधियों में शामिल है बबलू . इसकी लंबे अर्से से पुलिस को तलाश थी. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य लोगों की खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version