गैस रिफिलिंग कांड में झुलसे छह लोगों की पटना में मौत

सुगौली (पूर्वी चंपारण) : प्रखंड के छपवा चौक पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के क्रम में हुई अगलगी में घायलों में पांच की मौत रविवार की देर रात पटना में हो गयी. गंभीर अवस्था में उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया था. हादसे में इलाज के क्रम में दो लोगों की पहले ही मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:29 AM

सुगौली (पूर्वी चंपारण) : प्रखंड के छपवा चौक पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के क्रम में हुई अगलगी में घायलों में पांच की मौत रविवार की देर रात पटना में हो गयी. गंभीर अवस्था में उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया था. हादसे में इलाज के क्रम में दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है.

रविवार को पांच और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मरनेवालों की संख्या सात हो गयी है. बता दें कि 31 मई की शाम छपवा चौक स्थित एक मार्केट में गैस की दुकान में भयानक अगलगी की घटना हुई. इस दौरान 21 लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे. घटना के बाद घायलों को स्थानीय पीएचसी और मोतिहारी इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनमें से 18 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया था. मौत की खबर सुन मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.