जिप प्रत्याशी हत्याकांड में शंभु धराया
सुगौली : जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 की प्रत्याशी तारा नेशा के हत्या मामले में उसकी मां मेहरू नेशा के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर निवासी शंभु सहनी व दो अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदिका के अनुसार उसकी पुत्री तारा नेशा की […]
सुगौली : जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 की प्रत्याशी तारा नेशा के हत्या मामले में उसकी मां मेहरू नेशा के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर निवासी शंभु सहनी व दो अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदिका के अनुसार उसकी पुत्री तारा नेशा की सोमवार की संध्या गोली मार कर तब हत्या कर दी गयी थी,
जब नंद उच्च विद्यालय सुगौली से मतगणना के बाद शाम में वापस अपने घर सुगांव अपने एक समर्थक के साथ बाइक से जा रही थी. हम लोग पीछे से टेंपो से घर गये जहां गोली मारने की सूचना मिली. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शंभु सहनी को घटना की रात ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा मंगलवार को जेल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकि अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन चल रही है.