स्टेशन पर गिरी चहारदीवारी, बच्ची की गयी जान
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप प्लेटफॉर्म एक की नवनिर्मित चहारदीवारी बुधवार की दोपहर अचानक गिर गयी. इसके नीचे दब कर एक बच्ची पलक (12 वर्ष) की मौत हो गयी, वहीं, तीन अन्य बच्चे घायल हो गये. मृत पलक जिले के खजुरिया निवासी मिथलेश पांडेय की […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप प्लेटफॉर्म एक की नवनिर्मित चहारदीवारी बुधवार की दोपहर अचानक गिर गयी. इसके नीचे दब कर एक बच्ची पलक (12 वर्ष) की मौत हो गयी, वहीं, तीन अन्य बच्चे घायल हो गये. मृत पलक जिले के खजुरिया निवासी मिथलेश पांडेय की बेटी है. श्री पांडेय प्राइवेट शिक्षक हैं और मोतिहारी के शांतिपुरी मोहल्ला में रहते हैं. घटना के दौरान उक्त सभी बच्चे रेलवे चहारदीवारी से सटे खाली स्थान में खेल रहे थे.