एसपी ने दिया, लड़के की शादी रुकवाने का निर्देश
मोतिहारीः मैडम! मेरी शादी तय हो चुकी थी, लेकिन दहेज के लिए लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. उसकी शादी दूसरी लड़की से होने जा रही है. 21 जनवरी को शादी है. शादी को रुकवाइये, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. यह करुणा भरी दास्तान पकड़ीदयाल क्षेत्र की रहनेवाली सोनी कुमार (काल्पनिक नाम) की है. […]
मोतिहारीः मैडम! मेरी शादी तय हो चुकी थी, लेकिन दहेज के लिए लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. उसकी शादी दूसरी लड़की से होने जा रही है. 21 जनवरी को शादी है. शादी को रुकवाइये, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. यह करुणा भरी दास्तान पकड़ीदयाल क्षेत्र की रहनेवाली सोनी कुमार (काल्पनिक नाम) की है. उसने लड़का पक्ष वालों के खिलाफ बगावती कदम उठाते हुए महिला हेल्प लाइन में आवेदन देकर सहायता मांगी है.
महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी. जांच में लड़का पक्ष वाले दोषी पाये गये, जिसके बाद महिला हेल्प लाइन की प्रभारी ने एसपी विनय कुमार को उनके विरुद्ध साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए शादी रुकवाने वकानूनी कार्रवाई के लिए लिखा. एसपी ने नगर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है. लड़का आलोक रंजन शहर के चांदमारी मुहल्ला का रहने वाला है.
महिला हेल्प लाइन की प्रभारी ने अपने जांच रिपोर्ट में कहा है कि आलोक रंजन व सोनी कुमारी के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनी दिल्ली पहुंच कर दो दिनों तक आलोक के पास रुकी थी. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खायी. सोनी व आलोक के परिवार वाले भी शादी के लिए राजी थे, जब शादी की बात आयी तो आठ लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आलोक की शादी दूसरी लड़की के साथ तय कर दी गयी.
आलोक के परिजनों ने दहेज के लिए शादी से इंकार तो कर दिया, लेकिन आलोक व सोनी के बीच बातचीत का सिलसिला नहीं रुका. जांच में यह भी पाया गया है, एक जनवरी तक मोबाइल पर दोनों की लगातार बातचीत हुई है. महिला हेल्प लाइन ने जांच रिपोर्ट के साथ मोबाइल पर दोनों की बातचीत का सीडी भी एसपी को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है, सोनी से आलोक शादी करना चाहता है, लेकिन उसके परिवार वालों ने मुह मांगा दहेज नहीं मिलने के कारण शादी से इंकार कर दिया.
महिला हेल्प लाइन की प्रभारी ने आलोक के भाई राजीव रंजन के बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट में यह भी कहा है, सोनी व आलोक के परिवार के बीच बेहतर संबंध था. दोनों परिवार वालों का एक-दूसरे के घर आना जाना था.
महिला हेल्प लाइन में सोनी व आलोक के परिजनों को आमने-सामने बैठा कर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. महिला हेल्प लाइन की प्रभारी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि दोनों के परिवार वालों की संयुक्त बैठक में यह बात सामने आया, दहेज नहीं मिलने के कारण शादी का झांसा देकर आलोक रंजन ने सोनी का यौनउत्पीड़न किया.