28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा : डीएम

मोतिहारी/केसरियाः इस वर्ष आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा. इसकी पूर्व तैयारी जिला प्रशासन ने शुरूकर दी है. उपरोक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित देउर भवन में केसरिया महोत्सव को लेकर हुई बैठक में डीएम श्रीधर सी ने कहीं. बैठक में उन्होंने कहा कि महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ […]

मोतिहारी/केसरियाः इस वर्ष आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा. इसकी पूर्व तैयारी जिला प्रशासन ने शुरूकर दी है. उपरोक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित देउर भवन में केसरिया महोत्सव को लेकर हुई बैठक में डीएम श्रीधर सी ने कहीं.

बैठक में उन्होंने कहा कि महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी महत्व दिया जायेगा. महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों के बीच क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी जायेगी. महोत्सव स्थल पर विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी लगायी जायेंगी. डीएम श्रीधर सी ने कहा कि महोत्सव में शिरकत करने के लिए केंद्रीय कला संस्कृति, पर्यटन विभाग के वरीय अधिकारियों एवं केसरिया स्तूप को संसार का सबसे ऊं चा बौद्ध स्तूप घोषित करने वाले तत्कालीन पुरातत्वविद् को भी आमंत्रित किया जायेगा. स्तूप के भीतरी क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा जायेगा एवं बाहरी क्षेत्र का विकास कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया जायेगा. इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है.

स्तूप के समीप वृक्ष लगाने की जानकारी भी बैठक में दी गयी. बैठक में महोत्सव को लेकर स्थानीय कलाकारों के चयन स्मारिका के बेहतर प्रकाशन, मंच व पंडाल समेत सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य पहलुओं पर भी गंभीर चर्चा की गयी. बैठक में महोत्सव का आयोजन 15 मार्च से पूर्व कर लेने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों ने सरकारीकरण के बाद से जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया. जिस पर डीएम ने कहा कि महोत्सव केसरिया वासियों का आयोजन है. आप सभी मिलकर इसे सफल बनायें. बैठक में एसपी विनय कुमार, एसडीओ डॉ कौशल किशोर, डीएसपी एमएच फखरी, अपर समहर्ता उदय कृष्ण, वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार, एनइपी निदेशक प्रमोद कुमार, डीपीआरओ अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा, बीडीओ शिवनाथ ठाकुर, सीओ श्याम प्रसाद यादव, डॉ पीओझा, मुनेश कुमार, दारोगा दिनेश कुमार दास, संजय पांडेय, अभय आनंद, स्थानीय नागरिक राजेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा, नगर पार्षद श्यामबाबू प्रसाद, पूर्व मुखिया इरफान खां एवं राज कुमार प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें