मोदी सरकार में रेलवे की रफ्तार हुई पांच गुना

मोतिहारी में रेलमंत्री. 2019 में 19 किमी प्रतिदिन बिछेगी रेल पटरी मोतिहारी : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि चाणक्य एवं चंद्र गुप्त मौर्य के बिहार का विकास होगा. बिहार दिल के करीब का राज्य है. यहां रेल परियोजनाओं के विकास को केंद्र सरकार ने दो साल में दो हजार दो सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 9:19 AM
मोतिहारी में रेलमंत्री. 2019 में 19 किमी प्रतिदिन बिछेगी रेल पटरी
मोतिहारी : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि चाणक्य एवं चंद्र गुप्त मौर्य के बिहार का विकास होगा. बिहार दिल के करीब का राज्य है. यहां रेल परियोजनाओं के विकास को केंद्र सरकार ने दो साल में दो हजार दो सौ 28 करोड़ रुपये दिये है.
वे शुक्रवार को मोतिहारी के एमएस कॉलेज मैदान में आयोजित रेलवे कार्यक्रम में उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार में देश में रेल की विकास गति काफी तेज है. यूपीए सरकार में रेल बजट 24 हजार करोड़ थी. बजट का मोदी सरकार में कई गुना का इजाफा हुआ है. चालू वर्ष रेल बजट में एक लाख 21 हजार करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है. इससे पहले कभी भी रेलवे में इतना तेजी से कार्य नहीं हुआ. दो साल में रेलवे के सभी क्षेत्रों में काफी तेज गति से विकास हुआ है. वर्ष 2014-15 एवं 15-16 में दो हजार अनमैंड फाटक का निर्माण, दो हजार एक सौ 42 ऊपरगामी पुल बने है. एक हजार सात सौ 30 किलो मीटर विद्युतीकरण का काम हुआ है. छोटी लाइन का बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन की रफ्तार भी बढ़ायी गयी है.
यूपीए सरकार में आमान परिवर्तन की कार्य गति प्रतिदिन 4.3 किलोमीटर था, आज कार्य गति दो गुनी हो गयी है. 7.8 किलो मीटर प्रतिदिन मीटर गेज का निर्माण हो रहा है. आमान परिवर्तन कार्य की गति को और तेज करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.
वर्ष 2017-18 में 13 किलो मीटर एवं वर्ष 2019 तक प्रतिदिन 19 किलो मीटर बॉड गेज से मीटर गेज आमान परिवर्तन का टारगेट रखा गया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोदी सरकार में रेलवे के विकास की गति को काफी तेज बताया. शिवहर सांसद रमा देवी ने मोदी सरकार में रेल मंत्री के कार्यों की सराहना की और मोतिहारी-शिवहर रेल परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की. मौके पर बगहा सांसद सतीश कुमार दूबे, विधायक प्रमोद कुमार, राणा रणधीर सिंह, लालबाबू गुप्ता, सचिंद्र प्रसाद सिंह, राजू तिवारी, एमएलसी बबलू गुप्ता सहित पूर्व मध्य एवं पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा, समस्तीपुर डीआरएम सुद्धांशु शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version