बिहार में दौड़ेंगी तेज रफ्तार हम सफर व तेजस ट्रेनें
मोतिहारी : देश में तेज रफ्तार की हम सफर व तेजस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. बिहार सहित सभी राज्यों में यह ट्रेन चलेगी. 140 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन दौड़ेगी. इसके साथ ही ट्रायल जांच में सफलता मिली तो हाई स्पीड टेलगो ट्रेनों का परिचालन भी होगा. प्रेसवार्ता में इसकी […]
मोतिहारी : देश में तेज रफ्तार की हम सफर व तेजस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. बिहार सहित सभी राज्यों में यह ट्रेन चलेगी. 140 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन दौड़ेगी. इसके साथ ही ट्रायल जांच में सफलता मिली तो हाई स्पीड टेलगो ट्रेनों का परिचालन भी होगा.
प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि स्पेन की कंपनी द्वारा इन दिनों देश में हाइ स्पीड टेलगो ट्रेन का ट्रायल किया गया है. इसकी रफ्तार दो सौ किलोमीटर प्रति घंटा है. विदेशी कंपनी ट्रायल जांच के नतीजों पर विचार कर रही है. ट्रायल रिजल्ट सफर रहा तो देश में भी टेलगो ट्रेन चलायी जायेगी.