28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान के साथ शिक्षा जरूरी : मंत्री

-भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने किया परचा वितरण मोतिहारीः बिहार में कुछ ही लोग भूमिहीन बचे हुए है. सरकार ऐसे भूमिहीन को निश्चित ही भूमि उपलब्ध करायेगी. सरकार केवल भूमि ही नहीं देगी बल्कि उसे उस परचे वाली भूमि पर इंदिरा आवास योजना के तहत घर भी बनवायेगी. लेकिन केवल भूमि और घर से […]

-भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने किया परचा वितरण

मोतिहारीः बिहार में कुछ ही लोग भूमिहीन बचे हुए है. सरकार ऐसे भूमिहीन को निश्चित ही भूमि उपलब्ध करायेगी. सरकार केवल भूमि ही नहीं देगी बल्कि उसे उस परचे वाली भूमि पर इंदिरा आवास योजना के तहत घर भी बनवायेगी. लेकिन केवल भूमि और घर से विकास नहीं हो सकता है इसके लिए जरूरत है कि सभी लोग एक जूट होकर शिक्षा को बढ़ावा दे और अपने अपने बच्चों को शिक्षित करे. शिक्षा के बीना सब अधूरा है.

ये बातें शनिवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन में शनिवार को आयोजित परचा वितरण शिविर सह समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कहीं. आगे उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सरकार पूर्व में भी जमीन दिया है और आगे भी देगी. यह कार्य रूकने वाला नहीं है. क्यो कि लोग बढ़ रहे है एक व्यक्ति को पूर्व में जमीन मिला है तो आज के समय में उसके परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ गई है. और इस दुनिया में सबको रहने के लिए जमीन की आवश्यकता है.

मंत्री श्री राम ने परचे के जमीन के दखल कब्जे के सवाल पर कहा कि सरकार ने इसके लिए कठोर नियम बना रखी है. परचे के भूमि से लाभुक को बेदखल करने वाले को इस कानून के तहत एक वर्ष की सजा व अर्थ दंड का प्रावधान है. शिविर में भूमि सुधार मंत्री श्री राम ने एक सौ 57 भूमिहीन लोगों के बीच चार एकड़ 71 डिसमिल भूमि के परचा का वितरण किया.

वहीं जिले के सभी एलआरडीसी, एसडीओ, एवं सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए मंत्री श्री राम ने गैरमजरूआ भूमि, माली गैरमजरूआ भूमि को चिह्न्ति कर फिर से सर्वे करने का निर्देश दिया. उन्होंने बेदखली किये गये भूमि को चिह्न्ति कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही भूमि संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने का निर्देश दिया.

ज्ञात हो कि परचा वितरण शिविर को लेकर जिले भर से भूमि के परचा लेने वाले लोग सुबह से ही आना आरंभ कर दिये. प्रशासन ने शिविर को लेकर डा. राधाकृष्णन भवन के बाहर कुर्सियां भी लगा कर तैयार कर दिया परंतु समीक्षात्मक बैठक के उपरांत परचा वितरण होना था जबकि करीब ग्यारह बजे से ही बारिश होना आरंभ हो गया. बारिश के वजह से कुर्सी खाली के खाली पड़ रह गई. सभी भूमिहीनों को भवन में ही परचा का वितरण मंत्री श्री राम ने किया. बैठक में जिलाधिकारी श्रीधर सी,अपर समाहर्ता भरत दुबे, सदर एसडीओ आलोक रंजन घोष, सहित सभी भूमि उप समाहर्ता, एसडीओ, एवं सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें