हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव : रमई राम

मोतिहारीः हाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का विचार ही नहीं सिर्फ बाकी है नामांकन करना. ये बातें शनिवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन में आयोजित भूमिहिनों के बीच हो रहें परचा वितरण समारोह के बाद प्रेस वार्ता में किये गये सवाल के जबाब में भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 4:07 AM

मोतिहारीः हाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का विचार ही नहीं सिर्फ बाकी है नामांकन करना. ये बातें शनिवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन में आयोजित भूमिहिनों के बीच हो रहें परचा वितरण समारोह के बाद प्रेस वार्ता में किये गये सवाल के जबाब में भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टी से टिकट ही देने की बात नहीं बल्कि सब कुछ पहले से निर्धारित है बस अब बाकी है चुनाव के समय नामांकन करने का.

उन्होंने मोतिझील के भूमि के अतिक्रमण के सवाल में कहा कि अवैध रूप से भूमि दखल किये जाने से संबंधित कानून वर्ष 2012 में बन गया और वर्ष 2013 में लागू भी हो चुका है.डीएम साहब भी सामने सून रहें है. मोतिझील के भूमि के अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई किया जायेगा. और मोतिझील के भूमि को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version