डायन का आरोप लगा घर में घुस कर पीटा
-चार लोग घायल, 40 हजार का आभूषण लूटने का आरोप मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बरियारपुर गांव में शुक्रवार को प्रभावती देवी को डायन का आरोप लगा कर पीटा गया. उसे बचाने गये पति सत्य नारायण दास, पुत्र रंगीला दास व पोता प्रिंस राज को भी पीट कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों […]
-चार लोग घायल, 40 हजार का आभूषण लूटने का आरोप
मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बरियारपुर गांव में शुक्रवार को प्रभावती देवी को डायन का आरोप लगा कर पीटा गया. उसे बचाने गये पति सत्य नारायण दास, पुत्र रंगीला दास व पोता प्रिंस राज को भी पीट कर घायल कर दिया गया.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में प्रभावती ने नगर थाना में अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमे चंदेश्वर दास, प्रेमिया देवी, विनोद दास, प्रेमी देवी, श्रीपति देवी, बदल दास को आरोपित किया गया है. प्रभावती ने आरोप लगाया है कि उक्त सभी गाली गलौज करते हुए हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस गये और डायन का आरोप लगा मारना शुरू कर दिये.
घर से सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटने के बाद पेटी तोड़ कर उसमें रखा करीब 40 हजार का आभूषण लूट कर भाग निकले. नगर पुलिस पीड़िता के आवेदन को छतौनी थाना भेज दिया है.