41 डीडीओ के वेतन पर रोक
मोतिहारीः संपति की ब्योरा को लेकर सूचि उपलब्ध कराने में उदासीनता बरतने वाले जिले के उच्च विद्यालयों के 41 डीडीओ का वेतन रोक दिया गया है. ये कार्रवाई डीपीओ भूषण कुमार ने की है. डीपीओ ने बतायाष डीडीओ को 31 दिसंबर तक कर्मियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, बार-बार […]
मोतिहारीः संपति की ब्योरा को लेकर सूचि उपलब्ध कराने में उदासीनता बरतने वाले जिले के उच्च विद्यालयों के 41 डीडीओ का वेतन रोक दिया गया है. ये कार्रवाई डीपीओ भूषण कुमार ने की है.
डीपीओ ने बतायाष डीडीओ को 31 दिसंबर तक कर्मियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, बार-बार पत्रचार करने व बात करने के बाद भी 41 डीडीओ ने सूचि उपलब्ध नहीं करायी. सूची उपलबध नहीं कराने वाले डीडीओ में उच्च विद्यालय ठिकहां भवानीपुर मध्य विद्यालय रामगढवा बालक, उच्च विद्यालय तेनुआ विद्यालय मोतिहारी, उच्च विद्यालय संग्रामपुर, उच्च विद्यालय घोड़ासहन, उच्च विद्यालय बेलाही, उ वि ढाका, उ वि फुलवार, उ वि सुगौली, उ वि पहाड़पुर, वंशिधर उ वि आदापुर, उ वि छौड़ादानों, उ वि बाला कोठी, कन्या उ वि करमवा, एमजेके इंटर कालेज मोतिहारी, उ वि रामगढवा, जिला स्कूल, उ वि हजारी मल रक्सौल, उ वि दिलावरपुर, प्रोजेक्ट कन्या उ वि बड़का गांव, प्रोजेक्ट कन्या उ वि पहाड़पुर, बाबलाल साह कन्या उ वि चकिया, आर ए सिंह उ वि बड़का गांव, प्रोजेक्ट उ वि तेतरिया, उ वि नरकटिया, उ वि मच्छगांवा, महिला शिक्षक ट्रेनिंग कालेज, शारीरीक शिक्षक मोतिहारी ट्रेनिंग कालेज दरियापुर के प्राचार्य व एचएम के साथ साथ बीइओ कल्याणपुर, रक्सौल, पकड़ीदयाल व अरेराज शामिल है.