नगदाहा में फायरिंग व मारपीट, सात घायल

मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत नगदाहा में दो गुटों के बीच फायरिंग व झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. दोनों गुटों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. रामेश्वर चौधरी ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 6:48 AM

मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत नगदाहा में दो गुटों के बीच फायरिंग व झड़प में सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. दोनों गुटों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. रामेश्वर चौधरी ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान श्याम किशोर चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, अजय चौधरी, मदन चौधरी, प्रमोद चौधरी, प्रेम चौधरी, रामायण चौधरी व बलिराम चौधरी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच व गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर दरवाजे के पास बैठी पुत्री सुनीता कुमारी पर हत्या की नियत से गोली चला दी.

निशाना चुकने पर देसी पिस्टल के बट से मार घायल कर दिया. सुनीता को बचाने का प्रयास किया तो सभी ने पहले बेरहमी से पीटा. उसके बाद सिर पर फरसा चला दिया. तीन हजार नकद व आभूषण छीनने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे गुट के राजकिशोर चौधरी ने पुलिस को बताया है कि पत्नी अंजू देवी के साथ दरवाजे पर बैठ बात कर रहा था. इस दौरान चुनावी रंजिश को लेकर रामेश्वर चौधरी, चंचल चौधरी, राजेश्वर चौधरी,
मुन्ना कुमार चौधरी, राजीव कुमार, सुधाकर चौधरी, संजय चौधरी सहित अन्य लोग हरवे हथियार से होकर दरवाजे पर पहुंचे. चुनाव में विरोध करने का आरोप लगाते हुए फरसा से हमला कर दिया. पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की. प्रमोद चौधरी, अभिमन्यु चौधरी व रामायण बचाने पहुंचे तो फायरिंग कर दी. उनके साथ भी मारपीट की. घर उजाड़ने व सामान लूटने का आरोप लगाया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को बंजरिया थाना
भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version