खुशहाली के लिए बुजुर्गों का करें सम्मान
मोतिहारी : खुशहाल समाज के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. जिस समाज में बुजुर्गों के भावना की कद्र नहीं होती है और जहां बुजुर्ग अपमानित होते हैं वहां कभी खुशहाली नहीं आती. उक्त बातें बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विवेक सिंह के कार्यालय कक्ष में बुजुर्ग दिवस पर आयाेजित सम्मान सुरक्षा […]
मोतिहारी : खुशहाल समाज के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. जिस समाज में बुजुर्गों के भावना की कद्र नहीं होती है और जहां बुजुर्ग अपमानित होते हैं वहां कभी खुशहाली नहीं आती. उक्त बातें बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विवेक सिंह के कार्यालय कक्ष में बुजुर्ग दिवस पर आयाेजित सम्मान सुरक्षा एवं भरण पेंशन विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक पंचानंद सिंह ने कहीं.
कहा कि बुजुर्गों का साया युवाओं पर हर हाल में रहना चाहिए. युवा काम करते है और बुजुर्ग राह दिखाते हैं. दुआएं देते हैं और खुशहाली की कामनाएं करते हैं. उनके अपमान से इश्वर भी नाराज होता है. मौके पर सहायक निदेशक विवेक सिंह,चकिया जगदीश विद्रोही, निर्मल कुमार, बसंत राम, योगेंद्र प्रसाद, सकलदेव सिंह, नगीना ठाकुर, नवलकिशोर पांडेय, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे.
दूसरी तरफ जयसिंहपुर मौजे तुरकौलिया में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पहल पर बुजुर्ग दिवस मनाया गया. अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद जेपी यादव ने की जबकि मौके पर धर्मेनाद पासवान, साधु साह, रामदत सहनी मौजूद थे.