13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत युवक बरामद चार अपराधी गिरफ्तार

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के रघुवरपुर से अपहृत युवक मनीष कुमार मिश्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही बेगूसराय के रिफायनरी थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बेगूसराय, बरौनी व दलसिंहसराय पुलिस के संयुक्त अभियान से पुलिस को यह सफलता मिली. एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि फेसबुक […]

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के रघुवरपुर से अपहृत युवक मनीष कुमार मिश्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही बेगूसराय के रिफायनरी थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बेगूसराय, बरौनी व दलसिंहसराय पुलिस के संयुक्त अभियान से पुलिस को यह सफलता मिली.

एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिये मनीष को पहले जाल में फंसाया और लड़की स्नेहा झुनकी के नाम पर फेक ई-मेल से चैट व बाद में मोबाइल पर बात कर बरौनी में सगुन में शामिल होने की बात कह उसका अपहरण कर लिया. उसने मामले में फिरौती देने की बात से इनकार किया है. पकड़े गये अपराधियों में बेगूसराय के रतनपुर थाने के हेमरा चौक के राहुल कुमार, रिफायनरी थाने के केशाबे के केशव कुमार उर्फ कारलोज़, महेश कुमार व प्रफुल्ल कुमार शामिल हैं. प्रफुल्ल के पास एक कार्टून शराब मिलने के कारण उसे रिफायनरी
अपहृत युवक बरामद
पुलिस अपने पास रखी है.
बरामद मनीष ने कहा कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर स्नेहा झुनकी के नाम से ई-मेल पर दोस्ती हुई थी. बाद में मोबाइल पर उसने लड़की की आवाज में बात करने लगी. नौ जून को फोन कर उसने 10 को बरौनी में होने वाले सगुन में आने और नहीं आने पर उसके पापा को बता देने की धमकी दी. इस पर वह अपने दोस्त विमल कुमार के साथ बरौनी गया. वहां उसके फेसबुक शर्ट से पहचान कर दो युवकों नशीला पेय पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद जगह बदल-बदल कर रखने लगे.
फेसबुक के बहाने प्यार के झांसे में फंसा कर हुआ था अपहरण
नौ जून को बरौनी बुला नशीला पेय पिलाकर किया गया था अगवा
एसपी ने मामले का किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें