लिंग परीक्षण का विरोध किया तो पीटा
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर की प्रियंका को ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांध बेरहमी से पीटा. उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसके गर्भ में बार-बार बच्ची ठहर रही है. तीसरी बार गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने उस पर लिंग परीक्षण कराने का दबाव दिया. उसने विरोध किया, तो सभी ने मिलकर पलंग […]
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर की प्रियंका को ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांध बेरहमी से पीटा. उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसके गर्भ में बार-बार बच्ची ठहर रही है. तीसरी बार गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने उस पर लिंग परीक्षण कराने का दबाव दिया. उसने विरोध किया, तो सभी ने मिलकर पलंग में उसको बांध दिया, उसके बाद बेरहमी से पिटाई कर गर्भ में बच्ची को मारने के लिए जबरन फिनायल पिलाने का प्रयास किया.
घटना बुधवार दोपहर की है. ससुराल वालों की चंगुल से निकल प्रियंका सीधे महिला थाना में पहुंची. थाना में आवेदन देकर ससुरालियों के जुल्म की पोल खोल दी. उसका मायके मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव में है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला के कौशलेंद्र सिंह से हुई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया, जो अभी डेढ़ साल की है. उसका आरोप है कि ससुराल वाले बच्ची का जन्म लेना अभिशाप समझते हैं.
शादी के बाद जब गर्भ ठहरा तो ससुराल वालों ने लिंग परीक्षण करा बच्ची को गर्भ में मार डाला. दूसरी बार जब गर्भ ठहरा तो ससुराल वालों के डर से मायके जाकर बच्ची को जन्म दी. नवजात को लेकर ससुराल पहुंची तो सास, ससुर, जेठ व जेठानी शारीरिक व मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करने लगे. कभी मायके वालों से कार की कीमत मांगने तो कभी बच्ची की शादी के लिए दो लाख रुपये फिक्स डिपोजिट करवाने का दबाव देने लगे. इस दौरान तीसरी बार जब गर्भ ठहरा तो
कुलछनी कहते हुए गाली गलौज की. कहा कि इसके नसीब में बेटा नहीं है. इसबार भी बेटी ही होगी. वे लोग लिंग परीक्षण करावाने के लिए फिर दबाव बनाया. विरोध करने पर बुधवार को सारी हदें पार कर दीं. संयोग था कि मायके वाले पहुंच गये. उन्हें भी धक्का देकर बाहर कर दिया, लेकिन किसी तरह मायके वालों ने घर में घुस उनके चंगुल से निकाल सदर अस्पताल में भरती कराया.
दूध में दवा मिला जबरन पिलाया: प्रियंका का कहना है कि लिंग परीक्षण करा ससुराल वालों ने उसके पहले संतान को धोखे से गर्भ में मार डाला. उनको जब पता चला कि गर्भ में बच्ची है तो जेठ से कहकर गर्भ नुकसान करने वाली दवा मंगायी, उसके बाद सास व जेठानी ने मिल दूध में दवा मिलाकर पिला दिया. इससे पहली संतान ने गर्भ में दम तोड़ दिया.
माेतिहारी के श्रीकृष्ण नगर की प्रियंका ने महिला थाना में दर्ज कराया केस
पीड़िता के ससुराल वालों ने पहली संतान को गर्भ में मार डाला
दूसरी बार मायके में जाकर बेटी को दिया जन्म
मां व बच्ची को जान का खतरा
प्रियंका डेढ़ साल की अपनी मासूम बच्ची व खुद की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. उसने पुलिस को बताया है कि ससुराल वाले उसकी व बच्ची की कभी भी जान ले सकते हैं. उसने ससुराल वालों पर कानूनी कार्रवाई करने व खुद को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है.
पीड़िता के बयान पर सास, ससुर, जेठ व जेठानी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामला गंभीर है. छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
नीरू कुमारी
थानाध्यक्ष, महिला थाना