पेट्रोल पंप मालिक 22 को देंगे धरना

एसपी से मिल कर की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग मोतिहारी : मधुबन के पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगने व नोजल मैन को गोली मारने की घटना को लेकर पेट्रोल पंप डिलर एसोसिएशन शनिवार को एसपी जितेंद्र राणा से मिला. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:04 AM

एसपी से मिल कर की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

मोतिहारी : मधुबन के पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगने व नोजल मैन को गोली मारने की घटना को लेकर पेट्रोल पंप डिलर एसोसिएशन शनिवार को एसपी जितेंद्र राणा से मिला. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने व सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों को घटना को अंजाम दिया है.
ऐसे में पंप मालिक सहित काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारी 22 जून को समाहरणालय गेट के समीप गांधी बाल उद्यान के पास धरना पर बैठ विरोध प्रदर्शन करेंगे. यहां बताते चले कि मधुबन के जोगौलिया में नेशनल फ्यूल सेंटर के मालिक राकेश कुमार से प्रतिबंधित संगठन इंडियन फाइट क्लब द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.
दो दिनों के अंदर रंगदारी नहीं मिलने पर पंप बंद करने के साथ विरोध में जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. प्रतिबंधित संगठन के नाम से पर्चा भी फेंका गया था.

Next Article

Exit mobile version