रंगदारी के िलए नोजल मैन को मारी थी गोली

पंप मालिक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी नवोदित संस्था का नाम इंडियन फाइट क्लब बताया गया प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी तक नहीं पहुंच पायी पुलिस मधुबन : जोगौलिया स्थित नेशनल फ्यूल पेट्रोल पम्प पर नवोदित अापराधिक संगठन द्वारा नोजल मैन को गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:05 AM

पंप मालिक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

नवोदित संस्था का नाम इंडियन फाइट क्लब बताया गया
प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी तक नहीं पहुंच पायी पुलिस
मधुबन : जोगौलिया स्थित नेशनल फ्यूल पेट्रोल पम्प पर नवोदित अापराधिक संगठन द्वारा नोजल मैन को गोली मारी गयी. जिसने पम्प के मालिक मधुबन निवासी राकेश कुमार को पांच दिन पूर्व रंगदारी के लिये इंडियन फाईट क्लब (आई.एफ.सी) का पर्चा राकेश के नाम से भेजकर मांगी थी. इसमें अध्यक्ष के रूप में करण झा, सचिव अजय सिंह व प्रवक्ता अमित गुप्ता का नाम अंकित है.
इस संबंध में संगठन द्वारा भेजे गये पत्र को संलग्न करते हुए पम्प मालिक राकेश कुमार ने स्थानीय थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 जून के संगठन के लेटर पैड पर हस्त लिखित परचे से संगठन के लिये चंदा स्वरूप पांच लाख डिमांड की गयी.जिसे एक दो दिन में राशि पहुंचा देने का अल्टीमेटम दिया. पुन:15 मई को फोनकर अपराधियों ने रंगदारी मांगी. इसके बाद शुक्रवार को पंप पर पहुंचकर दो अपराधियों ने नोजल मैन को दो गालीमार कर कहा कि संगठन के लिये चंदा मांगी गयी थी नहीं देने का यही अंजाम होता है.
उसके बाद अपराधी चकिया के तरफ भाग निकले. घायल पम्प कर्मी का इलाज पटना स्थित पीएमसीएच में चल रहा है.जो खतरे से बाहर बताया जाता है. प्रभारी थानाध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय ने बताया कि पम्प मालिक के बयान पर कांड संख्या 164/16 दर्ज की गयी है.प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version