बिहार बोर्ड के प्रमाणपत्रों पर संदेह

17 हजार डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों की हो रही जांच, अब तक 53 डॉक्टर गिरफ्तार रक्सौल : नेपाल में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी से जहां एक ओर हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी ओर रोज-रोज नया खुलासा हो रहा है. नये खुलासे के मुताबिक नेपाल का सीआइबी और नेपाल मेडिकल कॉसिंल को संदेह है कि देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:33 AM
17 हजार डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों की हो रही जांच, अब तक 53 डॉक्टर गिरफ्तार
रक्सौल : नेपाल में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी से जहां एक ओर हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी ओर रोज-रोज नया खुलासा हो रहा है. नये खुलासे के मुताबिक नेपाल का सीआइबी और नेपाल मेडिकल कॉसिंल को संदेह है कि देश भर में 17 हजार डॉक्टर फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे हैं. जिसको लेकर सीआइबी इन सभी 17 हजार डॉक्टरों के प्रमाणपत्र की जांच कर रही है. जिसके तहत प्रथम चरण में छापेमारी कर 53 डॉक्टर गिरफ्तार किये गये हैं.
सीआइबी के निर्देशक नौराज सीलवाले का कहना है कि देश में 10 फीसदी डॉक्टर फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है. इनमें से 1005 डॉक्टरों को चिह्नित कर लिया गया है. वहीं डॉक्टरो ने सरकार को चुनौती दिया था कि 24 घटे के अन्दर डॉक्टरो को रीहा नहीं किया गया तो स्वास्थ्य सेवा पूर्णत: ठप कर दिया जायेगा. जिससे सीआइबी के साथ-साथ नेपाल सरकार भी दबाव में है.
डॉक्टर हड़ताल छोड़ काम पर वापस लौटे : शुक्रवार से हड़ताल पर गये बीरगंज के डॉक्टर सोमवार को वापस हॉस्पिटल आ पहुंचे है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व इसके सहयोगी संस्था के आग्रह पर शुक्रवार से हड़ताल पर गये बीरगंज के डॉक्टर सोमवार को अपना आन्दोलन वापस ले लिया और काम पर वापस पहुंचे.
इसके बाद डॉक्टरो ने विधिवत मरीजों का इलाज किया. सनद रहे कि शुक्रवार से डॉक्टर हड़ताल पर थे. जिसके चलते मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन सोमवार को मरीजो का ईलाज शुरू होने से उनकी परेशानी दूर हो गयी और मरिज व उसके परिजनो में खुशी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version