मोतिहारी गैंगरेप कांड : बिहार की ‘निर्भया'' का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पटना / पूर्वी चंपारण : बिहार के मोतिहारी में हुए गैंगरेप कांड के मुख्य अभियुक्त समीउल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार की ‘निर्भया’ नाम से मीडिया में गैंग रेप की खबर सुर्खियों में आने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस का कहना है कि बाकी […]
पटना / पूर्वी चंपारण : बिहार के मोतिहारी में हुए गैंगरेप कांड के मुख्य अभियुक्त समीउल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार की ‘निर्भया’ नाम से मीडिया में गैंग रेप की खबर सुर्खियों में आने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. मोतिहारी एसपी जितेंद्र राणा ने मीडिया को बताया कि पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तार के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस विशेष टीम बनाकर अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.
पीड़िता ने एसपी जितेंद्र राणा को दिया बयान
गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे एसपी जितेंद्र राणा को पीड़िताने बताया कि उसके साथ पहले दुष्कर्म का प्रयास किया गया, फिर सरेआमनिवस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़िता के बयान पर 15 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उसके प्राइवेट अंग में बंदूक की नाल घुसेड़ी गयी. इस दौरान उसने बचाव में ब्लेड से एक युवक का निजी अंग काट दिया. पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगायाऔर कहा कि पुलिस ने बयान लेकर आवेदन को पढ़ कर सुनाये बिना उस पर हस्ताक्षर करा लिया.
क्या है पूरा मामला ?
घटना मोतिहारी के रामगढ़वा थाना इलाके की है जहां मुख्य आरोपी समीउल्लाह ने युवती के साथ रेप किया और उसके बाद उसकी क्लिप भी बना ली. जानकारी के मुताबिक बाद में समीउल्लाह उसी क्लिप को दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करता था. घटना के दिन समीउल्लाह और बाकी आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और उसके प्राइवेट पार्ट में पिस्टल डाल दिया. घटना के मीडिया में आने के बाद से हंगामा शुरू हो गया है. पीड़िता का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










