मोतिहारी दुष्कर्म कांड : राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य ने अस्पताल की भूमिका पर अप्रसन्नता जतायी
मोतिहारी : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार में हुए कथित बलात्कार कांड में मोतिहारी सदर अस्पताल की भूमिका को लेकर आज कड़ी आपत्ति जतायी है. आयोग की सदस्य सुषमा साहू 21 वर्षीयदुष्कर्म पीड़िता से मिलने और उसका हालचाल पूछने मोतिहारी पहुंची. उन्होंने पीड़िता की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट और पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 10 वर्षों […]
मोतिहारी : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार में हुए कथित बलात्कार कांड में मोतिहारी सदर अस्पताल की भूमिका को लेकर आज कड़ी आपत्ति जतायी है. आयोग की सदस्य सुषमा साहू 21 वर्षीयदुष्कर्म पीड़िता से मिलने और उसका हालचाल पूछने मोतिहारी पहुंची. उन्होंने पीड़िता की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट और पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 10 वर्षों में हुई बलात्कार की घटनाओं का मेडिकल रिकार्ड मांगा.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी समीउल्ला ने 13 जून को उसके साथ यहां जमुई टोला गांव में बलात्कार किया, जिसके बाद 15 जून को रामगढवा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. साहू ने कहा, ‘‘उसके निजी अंग पर लगे तीन टांकों को देखते हुए, यह स्पष्ट होता है कि मामलादुष्कर्म का ही है और यह मामले में पुलिस तथा अस्पताल की भूमिका पर संदेह पैदा करता है.”
दस वर्षों केदुष्कर्म पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट मिलने में देरी होने पर वह सीधी रिकार्ड रुम में चली गयीं और तीन-चार मेडिकल रिपोर्ट देखे लेकिन किसी मेंदुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने अस्पताल के सिलिव सर्जन को 10 साल के रिकार्ड के साथ एक सप्ताह के भीतर दिल्ली समन किया है.
साहू ने कहा, हालांकि पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार और नर्स कामीनी कुमारी ने लिखित में उन्हें पुष्टि की है किदुष्कर्म हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.” मोतिहारी के जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने आज फिर सेपीड़िता की जांच की और रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी.
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने कल कहा था कि 15 और 22 जून को लड़की की जांच करने वाले तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने बलात्कार की पुष्टि नहीं की है. इस बीच मामले के संबंध में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि मोहम्मद जबीउल्ला, मोहम्मद कलीमुल्ला और मोहम्मद नसरुल्ला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कियेगये तीनों लोग मुख्य आरोपी समीउल्ला के भाई है. समीउल्ला को कल गिरफ्तार किया गया था.