तीन और आरोपित बंजरिया से गिरफ्तार
मोतिहारी : रामगढवा जुमाई टोला कांड के तीन आरोपित शनिवार को गिरफ्तार कर लिये गये. पुलिस ने तीनों को बंजरिया के झखिया एनएच-28 से पकड़ा है. रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य आरोपित मो. समीउल्लाह को छतौनी बस स्टैंड से पकड़ा गया था. वहीं, शनिवार को उसके तीन भाइयों मो जबीउल्लाह, […]
मोतिहारी : रामगढवा जुमाई टोला कांड के तीन आरोपित शनिवार को गिरफ्तार कर लिये गये. पुलिस ने तीनों को बंजरिया के झखिया एनएच-28 से पकड़ा है. रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य आरोपित मो. समीउल्लाह को छतौनी बस स्टैंड से पकड़ा गया था. वहीं, शनिवार को उसके तीन भाइयों मो जबीउल्लाह, मो कलिमुल्लाह व मो नुरुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने
तीन और आरोपित
तीन और आरोपित
बताया कि चारों के पिता मो ग्यास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि पीड़ित युवती ने समीउल्ला के निजी अंग पर ब्लेड से हमला कर दिया था. इससे आक्रोशित होकर समीउल्लाह सहित उसके तीन भाई व पिता ने 15 जून को युवती को घर से खींच बेरहमी से पिटाई की. लड़की ने पांचों पर दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढवा थाना में एफआइआर दर्ज करायी, उसके बाद 18 जून को इलाज कराने सदर अस्पताल आयी. यहां आने पर उसने पुलिस वालों पर प्राथमिकी का आवेदन बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास नहीं, बल्कि चारों ने मिल नंगा कर बेरहमी से पीटा. वहीं सरेआम दुष्कर्म करने व निजी अंग बंदूक की नाल डालने का आरोप लगायी.