शौच के बहाने शौचालय का वेंडिलेटर तोड़ कर हुआ फरार
सीने में दर्द की शिकायत पर 18 को एमजेके अस्पताल में कराया गया था भरती कुख्यात बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई है नरसिंह गुरो कैदी वार्ड के शौचालय का टूटा वेंडिलेटर. दुष्कर्म पीड़िता की दोबारा हुई मेडिकल जांच मोतिहारी : रामगढ़वा के ‘निर्भया’ कांड में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सदर अस्पताल के मेडिकल जांच […]
सीने में दर्द की शिकायत पर 18 को एमजेके अस्पताल में कराया गया था भरती
कुख्यात बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई है नरसिंह गुरो
कैदी वार्ड के शौचालय का टूटा वेंडिलेटर.
दुष्कर्म पीड़िता की दोबारा हुई मेडिकल जांच
मोतिहारी : रामगढ़वा के ‘निर्भया’ कांड में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सदर अस्पताल के मेडिकल जांच रिपोर्ट को चुनौती दी है. दिल्ली से मामले की जांच करने शनिवार को पहुंची आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने सिविल सर्जन प्रशांत कुमार को फटकार लगायी. इसके बाद फिर से मेडिकल टीम गठित हुई. श्रीमती साहू की मौजूदगी में शनिवार को पीड़िता की दुबारा मेडिकल जांच की गयी.
दुष्कर्म पीड़िता की
टीम ने अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में सिविल सर्जन को सौंप दी है. सिविल सर्जन ने इस रिपोर्ट को डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा को सौंप दिया है. मेडिकल रिपोर्ट में क्या है, सीएस ने सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.
इससे पहले आयोग की सदस्य ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली. उसने साफ कहा कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया, उसके बाद दरिंदों ने उसके निजी अंग में बंदूक की नाल घुसेड़ दी. ग्रामीण समीउल्लाह ने 13 जून को उसके साथ रेप करते हुए वीडियो क्लिप बनायी. रेप करने के बाद उसको अपने ऊपर बैठा लिया.
मौका मिलते ही पीड़िता ने उसके निजी अंग पर ब्लेड से हमला कर दिया. महिला आयोग की सदस्य को दिये बयान में पीड़िता ने कहा कि तीन दिनों तक डर से घर में दुबकी रही.
महिला आयोग की सदस्य की मौजूदगी में हुआ मेडिकल
डीएम व एसपी को बंद लिफाफे
में सौंपी गयी जांच रिपोर्ट