बाहरी भाग में चंपारण सत्याग्रह की भी दिखेगी झलक

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने डीआरएम के साथ मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर यात्री हित में सुधार का भी निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने पे एंड यूज शौचालय, वीवीआइपी प्रतीक्षालय, करीब दो सौ बैठने वाले बेंच यात्रियों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:07 AM

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने डीआरएम के साथ मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर यात्री हित में सुधार का भी निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने पे एंड यूज शौचालय, वीवीआइपी प्रतीक्षालय, करीब दो सौ बैठने वाले बेंच यात्रियों के लिए सुपुर्द किया.

उन्होंने स्टेशन के बाहरी भाग में भी पे एंड यूज शौचालय निर्माण कराने की बात कही. डीआरएम ने कहा कि अगर निजी तौर पर कोई व्यक्ति आरक्षण करने की सुविधा लेना चाहता हो तो उसे प्रक्रिया पूरी कर दी जा सकती है, ताकि यात्री स्टेशन आये बिना भी अपना आरक्षण करा सके. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, ई राणा रणधीर, सचिंद्र सिंह, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, पवन कुमार जायसवाल, सुनील कुमार वर्मा मार्तंड नारायण सिंह, पंकज सिन्हा, चीफ मेडिकल अधिकारी डाॅ मोनिका, आरएन झा व दिलीप कुमार मौजूद थे .

मोतिहारी : नीय स्तर पर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा करोड़ों की संपति अपने नाम कराने के मामले को विधायक प्रमोद कुमार ने डीआरएम के समक्ष रविवार को उठाया. इस पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि मामला गंभीर है. जांच की जिम्मेदारी सीबीआइ को सौंपी गयी है. इस पर श्री कुमार ने कहा कि जांच प्रक्रिया के बावजूद उक्त भूमि पर मकान निर्माण हो रहा है जो करोड़ों की रेलवे की संपत्ति है. विधायक ने कहा कि कुल जमीन करीब दो एकड़ है. इसमें से करीब आठ से दस कट्ठा जमीन को रेलवे के एक अधिकारी के द्वारा हड़प लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version