बिहार पुलिस का कारनामा, रेप पीड़िता का नाम फेसबुक पर किया सार्वजनिक
पटना : बिहार पुलिस ने एक दुष्कर्म पीड़िता का नाम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया है. इसे लेकर बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. बिहार पुलिस ने उसमें दुष्कर्म पीड़िताओं के नाम और पते भी लिख दिये हैं. बिहार पुलिस के इस कदम के बाद सोशल मीडिया सहित चारों ओर […]
पटना : बिहार पुलिस ने एक दुष्कर्म पीड़िता का नाम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया है. इसे लेकर बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. बिहार पुलिस ने उसमें दुष्कर्म पीड़िताओं के नाम और पते भी लिख दिये हैं. बिहार पुलिस के इस कदम के बाद सोशल मीडिया सहित चारों ओर बिहार पुलिस की आलोचना होने लगी है. एक फ्रीलांसर पोल कैंपेनर युवती ने नीतीश कुमार को बिहार में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पत्र लिखा. उस पत्र में युवती ने दुष्कर्म की घटनाओं पर अफसोस जाहिर किया था. उसके पत्र के जवाब में बिहार पुलिस ने दुष्कर्म की घटना की पूरी रिपोर्ट और पीड़िता के नाम को सार्वजनिक करते हुए पूरा विस्तृत विवरण फेसबुक पर डाल दिया.
हालांकि अपनी गलती पता चलने के बाद पुलिस ने अपने विवरण में से पीड़ितों का नाम एडिट करके हटा दिया है.युवती द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गये पोस्ट पर सरकार ने संज्ञान लिया और बिहार में हाल के दिनों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उसका पूरा विवरण बिहार पुलिस के विभागीय फेसबुकपेज पर डाल दिया. गौरतलब हो कि दुष्कर्म पीड़ितों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. युवती ने पत्र में 10 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले की चर्चा करते हुए कुछ और बलात्कार की घटनाओं का जिक्र किया था. युवती ने पत्र के अंत में अपने आपको एक दुखी बिहार की बेटी कहकर पत्र को समाप्त किया था.