पुलिस जांच में रंगदारी के पीछे आयी एक दूसरी वजह

चिकित्सक ने प्राथमिकी में छुपायी है महत्वपूर्ण बात डीएसपी ने कहा,जांच में होगा चौकाने वाला खुलासा रंगदारी में प्रयुक्त नंबर पर एक दिन पहले हुई है लंबी बात दो व्यवसायी से मांगी चार लाख की रंगदारी सिकरहना/ढाका : अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी से अपहृत स्वर्ण सह कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश की मुक्ति के बाद दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:25 AM

चिकित्सक ने प्राथमिकी में छुपायी है महत्वपूर्ण बात

डीएसपी ने कहा,जांच में होगा चौकाने वाला खुलासा
रंगदारी में प्रयुक्त नंबर पर एक दिन पहले हुई है लंबी बात
दो व्यवसायी से मांगी चार लाख की रंगदारी
सिकरहना/ढाका : अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी से अपहृत स्वर्ण सह कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश की मुक्ति के बाद दो दिनों में दो व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों व्यवसायियों से एक ही नंबर 7493942488 से रंगदारी मांगी गयी है. पहली रंगदारी ढाका के स्वर्ण व्यवसायी राजन कुमार मांगी गयी. उनको दो लाख रुपये देने को कहा गया है. वहीं, 30 जून तक राशि नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी गयी.
इधर, एक अन्य घटना में हसनपुर बैरिया के प्रभु राम से भी दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. प्रभु मूल रूप से ढाका के निवासी हैं जो बैरिया अपने ससुराल में रहते हैं. उनकी सास इस बार मुखिया बनी हैं. रंगदारी की घटना को लेकर कुंडवाचैनपुर व ढाका थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रंगदारी मांगने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version