रामगढ़वा व पीपरा कांड को लेकर धरना

मोतिहारी : गांधी संग्रहालय के समीप मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा इनौसा के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना मुख्य रूप से टॉपर्स घोटाला के खिलाफ शिक्षा बचाओ-रोजगार दो अभियान के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुड्डू अंसारी की अध्यक्षता में दिया गया. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया. धरना को छात्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:26 AM

मोतिहारी : गांधी संग्रहालय के समीप मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा इनौसा के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना मुख्य रूप से टॉपर्स घोटाला के खिलाफ शिक्षा बचाओ-रोजगार दो अभियान के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुड्डू अंसारी की अध्यक्षता में दिया गया. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया.

धरना को छात्र, नौजवानों व आम जनों ने संबोधित किया. जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में राज्य नेताओं के संरक्षण में खुल कर फर्जीवाड़ा हो रहा है. साथ ही रामगढ़वा व पीपरा बलात्कार कांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिये अविलंब सजा दिलाने के साथ पीड़िता को निर्भया फंड के तहत 10 लाख मुआवजा देने की मांग की गयी. साथ ही साक्ष्य छुपाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा कर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

धरना को संबोधित करने वालों में मधुसूदन कुमार सिंह, नवनित कुमार, कुंदन कुमार, मधुरेश कुमार, रत्नेश कुमार, भैरव दयाल सिंह, राधव सिंह, रूपलाल शर्मा, दिनेश प्रसाद, जीतलाल सहनी शामिल है.

दुष्कर्म कांड के विरोध में महिलाओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च : मोतिहारी. पीपरा गैंगरेप एवं रामगढ़वा कांड के खिलाफ भाकपा माले के महिला संगठन ऐपवा ने नगर भवन से गांधी संग्रहालय तक मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा नेत्री देवंती देवी ने कहा कि महिलाएं आगे आये और अपनी इज्जत-आबरू की सुरक्षा खुद करें और दुराचारियों को सबक सिखाएं. कहा कि बालात्कारियों को सजा देने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सरस्वती देवी, मानती देवी, शिवकली देवी, आशा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version