एसकेएमसीएच में जांच से बढ़ी मोतिहारी टीम की परेशानी

रामगढ़वा कांड मोतिहारी : रामगढ़वा की दुष्कर्म पीड़ति युवती के मामले में जांच को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में सोमवार को हुई जांच के बाद दुष्कर्म की आशंका को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल की जांच टीम में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:28 AM

रामगढ़वा कांड

मोतिहारी : रामगढ़वा की दुष्कर्म पीड़ति युवती के मामले में जांच को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में सोमवार को हुई जांच के बाद दुष्कर्म की आशंका को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल की जांच टीम में शामिल डॉक्टरों की परेशानी बढ़ती दिख रही है. हालांकि एसपी जितेंद्र राणा व सीएस डॉ प्रशांत कुमार ने एसकेएमसीएच की मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है. दोनों अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मोतिहारी में पीडि़ता का 22 जून को डॉ प्रीति गुप्ता व 25 जून को डॉ शकुंतला सिंह के नेतृत्व में जांच की गयी थी. दोनों ही बार उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी. जांच टीम ने वरीय स्तर पर जांच की अनुशंसा की थी. इधर, शहर के वरीय सर्जन डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि किसी भी दुष्कर्म पीड़तिा की जांच 24 घंटे अंदर होनी चाहिए, ताकि उससे कुछ संग्रह कर सही नतीजा निकाला जा सके. विलंब होने पर रिपोर्ट सही आये कहा नहीं जा सकता.

Next Article

Exit mobile version