13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सड़कों के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे छह करोड़

अन्य 27 सड़कों पर एक अरब 25 करोड़ खर्च का भेजा प्रस्ताव मोतिहारी : शहर में बढ़ती ट्राॅफिक की समस्या को देखते हुए प्रमुख पांच सड़कों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन सड़कों में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से जानपुल चौक होते हुए ज्ञानबाबू चौक, गांधी चौक से नगर थाना चौक होते […]

अन्य 27 सड़कों पर एक अरब 25 करोड़ खर्च का भेजा प्रस्ताव

मोतिहारी : शहर में बढ़ती ट्राॅफिक की समस्या को देखते हुए प्रमुख पांच सड़कों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन सड़कों में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से जानपुल चौक होते हुए ज्ञानबाबू चौक, गांधी चौक से नगर थाना चौक होते हुए पटेल चौक, धर्मसमाज चौक से छतौनी थाना चौक, जीरो माइल से रूलही पथ के अलावे समाहरणालय गेट स्थित गांधी मैदान के चारों ओर की एकल पथ को चौड़ीकरण (टू-लेन) करना शामिल है. इस पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर पीडब्ल्यूडी ने विभाग को भेज दिया है. जहां से स्वीकृति मिलने के साथ निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
दूर होगी ट्राॅफिक की समस्या : शहर के गांधी चौक से पटेल चौक, स्टेशन से ज्ञान बाबू चौक सड़क चौड़ीकरण से नित्य हो रहे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी. वहीं, धर्मसमाज चौक से छतौनी थाना पथ चौड़ीकरण से शहर से बस स्टैंड या सीधे एनएच-28ए पर जाने में छतौनी चौक पर लग रही जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी.
इन सड़कों का भी होगा चौड़ीकरण : शहर के इन सड़कों के साथ जिले के अरेराज में बलहा से मलाही एकल पथ, भंडार से भकुरहिया, ढाका से घोड़ासहन, पुरनहिया से झरौखर, जिरौना से पताही, चकिया से मथुरापुर, शीतलपुर से पीपरा खेम, चकिया से मधुबन, ढाका से फुलवरियाघाट, रामगढ़वा बाइपास, पीपरा, चकिया व मेहसी लिंक रोड सहित 30 सड़कें हैं जिस पर एक अरब 25 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है.
स्वीकृति मिलने के साथ कार्य होगा शुरू
मांग के आलोक में शहर सहित जिले के करीब 32 एकल पथ के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ चौड़ीकरण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. कई सड़कें इसमें नेपाल सीमा को भी जोड़ने वाली हैं. चौड़ीकरण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
लक्ष्मी नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें