मोतिहारी : भाकपा माले की एक जांच टीम रामगढ़वा पहुंच कर पीड़िता के गांव व अस्पताल में संबंधित लोगों से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली. जांच कर लौटने के बाद टीम के विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि टीम को पता चला कि गांव में पिछले कुछ वर्षों में तीन हत्याएं हो चुकी हैं और गांव तीन हिस्सों में सामाजिक तौर पर बंटा हुआ है. तीनों का नेतृत्व समाज के कुछ लोग करते हैं, जिसमें ग्यासुद्दीन शेख का परिवार एक है.
इसी परिवार का एक सदस्य समीउल्ला दुष्कर्म कांड का मुख्य अभियुक्त है. उसने बीते 13 जून की दोपहर शौच करने गयी पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान पीड़िता ने ब्लेड चला कर प्रतिकार किया. इसके बाद 14 जून को ग्यासुद्दीन शेख अपने पांच बेटों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और उसे सरेआम नंगा कर पिटना शुरू किया.
गांव के किसी ने उस बच्ची को बचाने तक की हिम्मत नहीं जुटाई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पीएचसी में उपचार कराया जहां से उसे मोतिहारी रेफर करने की बात कही. इसके बावजूद पुलिस दबिश के बाद पीड़िता की स्थिति खराब होने पर उसे मोतिहारी सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ अन्य संगठनों के सड़क पर उतरने के बाद पीड़िता की दो बार मेडिकल जांच करायी गयी. पार्टी ने पुलिस अधीक्षक से सभी गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज कर स्पीडी ट्रायल के तहत उन्हें सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर पीड़िता को उचित न्याय व मुआवजा नहीं मिलता है तो भाकपा माले पीड़िता के पक्ष में आंदोलन करने को बाध्य होगा. टीम में श्री गुप्ता के साथ सुनील यादव, प्रभूदेव यादव, भैरव दयाल सिंह व ताराचंद भगत शामिल थे.