समर्थकों ने खुशी में चलायी गोली, पुलिस ने भांजी लाठी
मोतिहारी : जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव परिणाम घोषित होते ही उत्साहित समर्थक बेकाबू हो गये. गांधी मैदान में हजारों की तदात में खड़े समर्थकों ने रंग-गुलाल तो उड़ाया ही, साथ में हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज मिलते ही पुलिस ने गांधी मैदान को चारों तरफ से घेर लिया. वहीं, भीड़ को तितर-बितर […]
मोतिहारी : जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव परिणाम घोषित होते ही उत्साहित समर्थक बेकाबू हो गये. गांधी मैदान में हजारों की तदात में खड़े समर्थकों ने रंग-गुलाल तो उड़ाया ही, साथ में हवाई फायरिंग कर दी.
फायरिंग की आवाज मिलते ही पुलिस ने गांधी मैदान को चारों तरफ से घेर लिया. वहीं, भीड़ को तितर-बितर व काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. समर्थकों को खदेड़ कर गांधी मैदान से बाहर किया गया. एसपी जितेंद्र राणा उस समय अपने चेंबर में थे. हवाई फायरिंग की खबर मिलते एसपी ने चेंबर से बाहर निकल स्थिति का जायजा लिया. कुछ देर तक गांधी मैदान से लेकर कचहरी चौक तक अफरा-तफरी मची रही. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ों जवानों ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल के समर्थकों को प्रतिबंधित क्षेत्र से खदेड़ कर भगाया. डीएसपी के नेतृत्व में समाहरणालय गेट से कचहरी चौक तक फ्लैग मार्च हुआ.
कचहरी चौक व उसके आसपास खड़े चार चक्का वाहन को हटाया गया. कचहरी चौक से राजा बाजार की सड़कें पुलिस छावनी में तब्दील रही. सड़क के बीचोबीच हर कदम पर पुलिस तैनात थी, ताकि विधि व्यवस्था नियंत्रण के साथ जाम की समस्या उत्पन्न न हो. एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि समर्थकों ने उत्साह में फायरिंग की या पटाखा छोड़ा, इसकी जांच की जा रही है. फायरिंग साबित होने पर कार्रवाई होगी. फायरिंग का प्रमाण नहीं मिला है. सदर डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.