12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ लाख की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारीः नगर पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन चौक से चरस के साथ महिला तस्कर जैरून खातून को गिरफ्तार किया है. वह रक्सौल के लक्ष्मीपुर मुहल्ला की रहने वाली है. उसके पास से तीन पैकेट चरस बरामद हुआ है, जिसका वजन करीब डेढ़ किलो है. बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा […]

मोतिहारीः नगर पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन चौक से चरस के साथ महिला तस्कर जैरून खातून को गिरफ्तार किया है. वह रक्सौल के लक्ष्मीपुर मुहल्ला की रहने वाली है. उसके पास से तीन पैकेट चरस बरामद हुआ है, जिसका वजन करीब डेढ़ किलो है. बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि चरस के साथ एक महिला ट्रेन पकड़ने वाली है, जिसके आधार पर छापेमारी कर उसे स्टेशन चौक से दबोच लिया गया. महिला पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से तीन पैकेट चरस मिला. पूछताछ के दौरान महिला तस्कर जैरून खातून ने बताया है कि वह सोमवार को रक्सौल से मोतिहारी पहुंची.

यहां जिआउल नामक एक कारोबारी के घर पर रात गुजारी. उसे सुबह में तीन पैकेट चरस दिया गया. चरस लेकर वह मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बापूधाम रेलवे स्टेशन पहुंची, इसी बीच सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर के अलावे दारोगा जितेंद्र देव दीपक, लालकिशोर गुप्ता, अभिमन्यु कुमार व राजेपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

रहमान है मुख्य कारोबारी

चरस के साथ पकड़ी गयी महिला तस्कर जैरून खातून ने छौड़ादानो मसही गांव के रहमान को मुख्य कारोबारी के रूप में चिह्न्ति किया है. उसने बताया कि मोतिहारी के जिआउल के घर मंगलवार को चरस का पैकेट लेकर रहमान आया था. उसी ने चरस का पैकेट मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने के लिए दिया था. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मामले में जैरून, रहमान व जिआउल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

15 दिनों में दूसरी कामयाबी

नगर पुलिस को चरस तस्करों के विरुद्ध दो सप्ताह के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है. इससे पहले भी स्टेशन चौक से सात जनवरी को 20 पैकेट चरस के साथ तीन तस्कर दबोचे गये थे. उन तीनों तस्करों के पास से बरामद 10 किलो चरस की कीमत 10 लाख रुपये बतायी गयी थी. पकड़े गये तीनों तस्कर छौड़ादानो के मसही गांव निवासी नुर आलम, जबीबुल्लाह मोहम्मद मुजम्मील थे. उस वक्त भी मुख्य कारोबारी के रूप में रहमान का नाम सामने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें