रामगढ़वा कांड : दुष्कर्म पीड़िता के कपड़े की होगी फॉरेंसिक जांच

मोतिहारी : (पूर्वी चंपारण) रामगढ़वा कांड में पीड़िता के कपड़े की फॉरेंसिक जांच होगी. पुलिस ने उसके कपड़े को जब्त कर लिया है. कपड़े को फॉरेंसिंक जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ दियेे, उसके बाद दुष्कर्म किया और बेरहमी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:16 AM

मोतिहारी : (पूर्वी चंपारण) रामगढ़वा कांड में पीड़िता के कपड़े की फॉरेंसिक जांच होगी. पुलिस ने उसके कपड़े को जब्त कर लिया है. कपड़े को फॉरेंसिंक जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ दियेे, उसके बाद दुष्कर्म किया और बेरहमी से पीटा. रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार ने बताया की पीड़ित का आरोप काफी गंभीर है. पुलिस हरेक स्तर से जांच-पड़ताल में जुटी है.

उसके फटे कपड़े को जब्त कर लिया गया है. कपड़े की फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. इधर, पीड़िता की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रही. ऐसी चर्चा है कि रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में जख्म का सबूत मिला है. हालांकि एसपी जितेंद्र राणा ने फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिलने से इनकार किया है.
जांच रिपोर्ट बनाने में जुटीं चार टीमें : सिविल सर्जन डॉ प्रशांत कुमार ने पिछले 10 साल की मेडिकल रिपोर्ट को खंगालने के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है. टीम एक का नेतृत्व डॉ श्रवण पासवान चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड मोतिहारी, दूसरे का सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, तीसरे का डॉ राजेश व कुमार व चौथे का डॉ नीरज कुमार कर रहे हैं. चारों टीमें बुधवार की सुबह से मेडिकल जांच की रिपोर्ट तैयार करने में लगी हैं. इन चारों टीम की मॉनीटरिंग सिविल सर्जन व डीपीएम कर रहे हैं.
न्याय दिलाने को सड़क पर उतरेगी सिविल सोसाइटी
पूर्वी चंपारण की पावन धरती पर जुलाई टोला रामगढ़वा एवं पीपरा में दुष्कर्म की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. आज बिहार में दुष्कर्म, अपहरण व हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आज बिहार में जंगल राज कायम हो गया है. उपरोक्त बातें सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने अपने आवास पर कहीं.
कुछ भी बताने से कतरा रहे स्वास्थ्यकर्मी
रामगढ़वा मामले में कोई भी चिकित्सक या ए ग्रेड नर्स कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. गुरुवार को कुछ यूं हुआ. जब प्रभात खबर की टीम ए ग्रेड नर्स कामनी कुमारी से अल्ट्रासाउंड के बारे में पूछा, तो नर्स झल्ला गयी और कहा कि मुझसे क्या पूछते हैं, डॉक्टर साहब से पूछिए. हमें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version