संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
पंडौल : रामपट्टी मुख्य मार्ग पर नवहथ स्थित दैता पुल के समीप सड़क किनारे आम के पेड़ से लटके एक युवक की लाश मिली. स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पंडौल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह लाश को सबसे पहले पेड़ से उतरवाया. फिर उसकी तलाशी ली […]
पंडौल : रामपट्टी मुख्य मार्ग पर नवहथ स्थित दैता पुल के समीप सड़क किनारे आम के पेड़ से लटके एक युवक की लाश मिली. स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पंडौल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह लाश को सबसे पहले पेड़ से उतरवाया. फिर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल मिला. जिसके द्वारा उसके मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के नैनाघाट निवासी हरिनारायण यादव के 28 वर्षीय बेटे संतोष यादव के रूप में की गई. संतोष यादव शुक्रवार की रात अपने मोटर साइकिल लेकर अपने घर नैनाघाट से ससुराल राजनगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जा रहा था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया की मामला प्रथम दृष्टया हत्या की बनती है. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी तब मृतक आम के पेड़ पर प्लास्टिक की नई रस्सी के फंदे से लटका था और उसके दोनो घुटने जमीन पर टीके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करा लाश मृतक के परिजनों को सौंप दी.