35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कमला गंगा इंटरसिटी एक्स. में हुई घटना

Advertisement

बाल-बाल बचा युवक, खुद वापस आकर आरोपित को दबोचा दलसिंहसराय का रहनेवाला है पीड़ित युवक बेलबनवा में गैंगवार, दो युवकों को गोली मारी मोतिहारी : शहर का बेलबनवा मुहल्ला शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया . आपाची बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने केशव कुमार व एनआइटी के छात्र राजीव कुमार को गोली […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बाल-बाल बचा युवक, खुद वापस आकर आरोपित को दबोचा

दलसिंहसराय का रहनेवाला है पीड़ित
युवक
बेलबनवा में गैंगवार, दो युवकों को गोली मारी
मोतिहारी : शहर का बेलबनवा मुहल्ला शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया . आपाची बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने केशव कुमार व एनआइटी के छात्र राजीव कुमार को गोली मार दी. केशव के सिर व हाथ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. एक गोली राजीव के पैर में लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल
बेलबनवा में गैंगवार
में चल रहा है. घटना आनंदधाम मंदिर के पास करीब नौ बजे की है. घटना आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर चले आ रहे अदावत में हुई है. केशव का कनेक्शन एक आपराधिक गिरोह से बताया जा रहा है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि केशव पर नगर व छतौनी थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. नगर थाना के एक मामले में चार्जशीटेड भी है. घटना के पीछे छतौनी के कुख्यात अपराधी लड्डु मियां गैंग का हाथ है. लड्डु की गिरफ्तारी को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. केशव संग्रामपुर के इंद्रगाछी गांव निवासी रिटायर सीआरपीएफ जवान मधुसूदन सिंह का पुत्र है. शांतिपुरी मुहल्ला में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है. वहीं राजीव पहाड़ापुर निवासी किसान ओमप्रकाश सिंह का पुत्र है. वह बेलबवना मुहल्ला में परिवार के साथ अपने मकान में रहता है.
बताया जाता है कि केशव एक दोस्त के साथ बाइक से बेलबनवा होकर समान खरीदने बाजार जा रहा था. वहीं राजीव सब्जी खरीद बाइक से घर लौट रहा था. आनंदधाम मंदिर के पास बाइक रोक दोनों बातचीत करने लगे. इस दौरान सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पहंुच पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल ले गये. केशव की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल से रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया. नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
गोली मारनेवाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर चल रही अदावत का नतीजा है.
जितेंद्र राणा, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels