डीइओ कार्यालय में की तालाबंदी

नियोजित शिक्षक महासंघ ने दिया धरना डीपीओ स्थापना के पहल पर समाप्त हुआ धरना मोतिहारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी की गयी. प्रदर्शन का मुख्य मांग वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:38 AM

नियोजित शिक्षक महासंघ ने दिया धरना

डीपीओ स्थापना के पहल पर समाप्त हुआ धरना
मोतिहारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी की गयी. प्रदर्शन का मुख्य मांग वेतन भुगतान, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, यूटीआइ पेंशन में कटौती, संबर्धन प्रशिक्षण चालू करना अप्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्षीय प्रशिक्षण, डीपीइ का मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना, टीइटी-एसटीइटी अप्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्षीय प्रशिक्षण करना तथा सेवा पुस्तिका पर डीपीओ स्थापना द्वारा हस्ताक्षर युक्त वापस करना.
श्री यादव द्वारा बताया गया की सभी मांगों पर तीन दिन के अंदर कोई ठोस कदम डीइओ और डीपीओ द्वारा नहीं उठायी गयी तो 11 जुलाई से डीइओ कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव नागेंद्र कुमार पांडेय, मो फखरूदीन, रीता कुमार, विवेक भूषण, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, श्रीनिवास प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, अरविंद पांडेय, राजू सिंह, ठाकुर मुरारी व ओम प्रकाश यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version