मधुबनी : शहर में वार्ड नं. 17 के स्टेशन से थाना मोड़ जाने वाली सड़क में महादेव मंदिर के समीप खाली जमीन पर गंदगी फेंके जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय लोग गंदगी के सड़ांध के कारण हजारों लोग इस होकर गुजरते हैं. गौरतलब हो कि इस खाली भूमि में पहले टाउन इंस्पेक्टर का क्वार्टर था.
लेकिन अब यह क्वार्टर खंडहर में तब्दील हो गया है. जहां वार्ड17 का अधिकांश कचरा फेंका जाता है. सबसे अधिक परेशानी तब होती हैं. जब तेज हवा चलती है तो फेंके गये कचरे व पॉलीथिन लोगों के घरों में चली जाती हैं. स्थानीय निवासी, गौरव कुमार, प्रीति कुमार आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद से लेकर नगर परिषद प्रशासन उदासीन बनी हुई है.