काउंटर से चेक चोरी कर बैंक में डाला, पकड़ा गया
मोतिहारी : शहर के बजाजपट्टी स्थित भवानी इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान के काउंटर से व्यवसायी अखिलेश कुमार के हस्ताक्षर युक्त दो चेक चोरी हो गये. दोनों चेक चोरी कर एक व्यक्ति ने क्लियरेंस के लिए विजया बैंक के अपने एकाउंट में डाल दिया. विजया बैंक से दोनों चेक सत्यापन के लिए पंजाब नेशनल बैंक गया तो […]
मोतिहारी : शहर के बजाजपट्टी स्थित भवानी इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान के काउंटर से व्यवसायी अखिलेश कुमार के हस्ताक्षर युक्त दो चेक चोरी हो गये. दोनों चेक चोरी कर एक व्यक्ति ने क्लियरेंस के लिए विजया बैंक के अपने एकाउंट में डाल दिया. विजया बैंक से दोनों चेक सत्यापन के लिए पंजाब नेशनल बैंक गया तो मामला पकड़ में आया, क्योंकि व्यवसायी ने चेक चोरी की सूचना पंजाब नेशनल बैंक में पहले से दे रखी थी.
घटना को लेकर व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पतौरा मीशन चौक के लालबाबू प्रसाद को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि स्कूल यूनिफॉर्म व कॉपी का कारोबार मेरठ के वर्धमान इंडस्ट्रीज से करता था.
व्यवसाय के दौरान सिक्यूरिटी के तौर पर हस्ताक्षर युक्त सादा चेक दिया था. व्यवसाय समाप्त होने पर मेरठ के फॉर्म ने दोनों चेक वापस कर दिया. वहीं, चेक काउंटर में रखा हुआ था. लालबाबू दुकान पर हमेशा आते-जाते थे. विश्वास में लेकर काउंटर से दोनों चेक चोरी लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.