एसटीएफ ने गायत्री नगर में की छापेमारी

मोतिहारी : मोस्ट वांटेड मुकेश पाठक की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश शुरू है.मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से शहर के गायत्री नगर मुहल्ला में सोमवार की रात सुशील मिश्रा के घर छापेमारी की. एसटीएम को सूचना मिली थी कि मुकेश पाठक का करीब 10 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:38 AM
मोतिहारी : मोस्ट वांटेड मुकेश पाठक की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश शुरू है.मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से शहर के गायत्री नगर मुहल्ला में सोमवार की रात सुशील मिश्रा के घर छापेमारी की. एसटीएम को सूचना मिली थी कि मुकेश पाठक का करीब 10 लाख रुपये सुशील मिश्रा के घर पर रखा है.
पुलिस ने घर का कोना-कोना छान मारा, लेकिन मुकेश से सुशील के कनेक्शन का कोई सबूत नहीं मिला. डाकघर के कर्मी सुशील मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर नगर थाना पहुंची. एसटीएफ की टीम ने उससे घंटों पूछताछ की, उसके बाद मुकेश से साठ-गांठ का कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पीआरबांड बना छोड़ दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर एसटीएफ के एसओजी विंग के दारोगा रंजीत कुमार व संतोष कुमार गुप्त सूचना पर पहुंचे थे.
नगर थाना को दारोगा संजीव कुमार के सहयोग से सुशील मिश्रा के घर की तलाशी ली गयी.वहीं, हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया.यहां बताते चलें कि वर्ष 2014 के आठ अगस्त को शहर के श्रीकृष्ण नगर गैंगवार में पुलिस ने सुशील मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं , तुरकौलिया रघुनाथपुर के लैला मियां हत्या कांड में भी उसका नाम आया था, लेकिन पुलिसिया पड़ताल में उसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य नहीं मिला था.

Next Article

Exit mobile version