11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह के तीन शूटर एके 47 चलाने में एक्सपर्ट

मोतिहारी . संतोष झा गिरोह के मुकेश पाठक,विकास झा व अभिषेक झा एके47 चलाने में एक्सपर्ट हैं.शिवहर व दरभंगा में तीन इंजीनियरों पर इन्हीं तीनों अपराधियों ने गोलियां चलायी थीं.वहीं निकेश दूबे, करण झा व पिंटू तिवारी सहित अन्य बदमाश पिस्टल लेकर बैकअप दे रहे थे. चकिया कोईगांवा का रहने वाला निकेश दूबे बाइक व […]

मोतिहारी . संतोष झा गिरोह के मुकेश पाठक,विकास झा व अभिषेक झा एके47 चलाने में एक्सपर्ट हैं.शिवहर व दरभंगा में तीन इंजीनियरों पर इन्हीं तीनों अपराधियों ने गोलियां चलायी थीं.वहीं निकेश दूबे, करण झा व पिंटू तिवारी सहित अन्य बदमाश पिस्टल लेकर बैकअप दे रहे थे. चकिया कोईगांवा का रहने वाला निकेश दूबे बाइक व पिस्टल चलाने में माहिर है.
सभी घटना में मुकेश के साथ रहता है़ दर्जन भर से अधिक हथियार हैं इस गिरोह में. इस गिरोह में दर्जन भर से अधिक स्वचालित हथियार है.गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि दो एके 47, तीन कारबाइन व 10 पिस्टल हैं.स्वचालित हथियार एके47 नेपाल के लक्ष्मीपुर में सुशील झा के पास छुपा कर रखा है. शिवहर के पिंटू तिवारी की गिरफ्तारी के बाद कारबाइन व अन्य छोटे हथियार भी सुशील झा के पास नेपाल भेज दिया गया. हथियार रिकवरी के लिए बिहार पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क किया. है.
डबल इंजीनियर मर्डर में निकेश का उछला नाम
मोातिहारी .चकिया के कोइरगांवा का रहनेवाला निकेश दूबे शातिर मुकेश पाठक के संपर्क में आकर अपराधी बना. उससे पहले मारपीट व लफंगई करता था. मुकेश के संपर्क में आकर रंगदारी व हत्या करने लगा. पहली बार उसका नाम रंगदारी की एक घटना में आया. प्राथमिकी कल्याणपुर थाना में दर्ज है. उसके बाद हरपुरनाग पंचायत के मुखिया पति चुन्नू ठाकुर की हत्या में पुलिसिया तहकीकात में निकेश की भूमिका उजागर हुई. इधर मुकेश पाठक व संतोष झा की रांची से गिरफ्तारी के बाद निकेश का संबंध दोनों से गहरा हो गया.
संतोष झा मोतिहारी जेल से जमानत पर छूटा, जबकि मुकेश को सीतामढ़ी व उसके बाद शिवहर जेल में शिफ्ट किया गया. शिवहर न्यायालय परिसर से मुकेश से फरार होने पर निकेश उसके साथ मिल गया.
दरभंगा के डबल इंजीनियर मर्डर में मुकेश के साथ अपराध जगत में निकेश का नाम तेजी से उछला.पुलिस ने उसको 2016 के अप्रैल महीना में छतौनी मिशन मुहल्ला से गिरफ्तार कर दरभंगा पुलिस को सौंपी था. उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर व नालंदा जिला से मुकेश के चार शागिर्द भी पकड़े गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें