सड़क मरम्मत में घटिया ईंट का इस्तेमाल

बाटा चौक से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर रोजाना हजारों लोग बड़ी मुश्किल से पहुंचते हैं स्टेशन रक्सौल : बाटा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. हाल यह कि हल्की बारिश होने के साथ ही इस पर परिचालन बंद हो जायेगा. सड़क की जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:04 AM

बाटा चौक से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर

रोजाना हजारों लोग बड़ी मुश्किल से पहुंचते हैं स्टेशन
रक्सौल : बाटा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. हाल यह कि हल्की बारिश होने के साथ ही इस पर परिचालन बंद हो जायेगा. सड़क की जर्जर हालात और लोगों की शिकायत के बाद रेल प्रशासन सड़क मरम्मत को लेकर हरकत में तो आया, लेकिन मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. रेलवे रोड में बने दर्जनों जानलेवा गड्ढों के पैचअप के लिए घटिया ईंट से भराई करायी जा रही है.
बड़े गड्ढों में ईंट भराई : बाटा चौक, इंडियन ऑयल गेट, कोचिंग कांप्लेक्स गेट व बैंक रोड मोड़ के आस-पास रेलवे की सड़क काफी जर्जर है. रोजाना हजारों लोग जान जोखिम में डालकर इस रोड से स्टेशन तक जाते हैं. हाल के दिनों में सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने रेलवे के आला अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की. लोगों की मांग के बाद मरम्मत का जो काम किया जा रहा है, वह खानापूर्ति मात्र है. बड़े गड्ढों में जो ईंट डाली जा रही है, उससे किसी विशेष प्रकार का लाभ नहीं होने वाला है.
नहीं मिला है फंड: वहीं, रक्सौल स्टेशन के कार्य निरीक्षक (आइओडब्ल्यू) महिमा शुक्ला ने बताया कि इस काम के लिए कोई फंड नहीं आया है. मांग के बाद वरीय अधिकारियों ने निर्देश दिया था कि आठ से दस ट्रेलर ईंट से सड़क भरवा दो. इसके बाद हमलोग गड्ढों में ईंट डलवा रहे हैं.
टेंडर का है इंतजार : बीते छह माह से अधिक वक्त से रेलवे के अधिकारी रेलवे स्टेशन रोड की समस्या को लेकर एक ही जवाब देते हैं कि रेलवे रोड निर्माण की प्रक्रिया टेंडर में है. टेंडर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन लोगों की समझ से यह बात परे है कि आखिर किस परिस्थिति में इस अति महत्वपूर्ण सड़क का टेंडर नहीं किया जाता है. बीच में स्टेशन के सामने सड़क की खराब स्थिति थी, उसका निर्माण करवा दिया गया और शेष सड़क को जस के तस हालात में छोड़ दिया गया.
निर्माण के लिए जल्द होगा टेंडर
सड़क पर ईंट गिरवाने का आदेश मिला है. निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द होगी. टेंडर होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
महिमा शुक्ला, आइओडब्ल्यू, रक्सौल

Next Article

Exit mobile version