बस व बाइक की टक्कर में दो घायल
पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के छपरा बिहारी गांव में बुधवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर चालक के अलावे एक और व्यक्ति सवार था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस शेखपुरवा से मोतिहारी जा रही थी कि बाइक नंबर आरजेड1434एम/1250 तथा […]
पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के छपरा बिहारी गांव में बुधवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर चालक के अलावे एक और व्यक्ति सवार था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस शेखपुरवा से मोतिहारी जा रही थी कि बाइक नंबर आरजेड1434एम/1250 तथा बस नंबर बीआर06पीए/1240 की टक्कर हो गयी, जिसका पुलिस ने जब्त कर थाने ले आयी. बस चालक फरार हो गया. हालांकि बस पर बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.