हाइमास्ट लाइट का कटेगा कनेक्शन
बिना इजाजत कनेक्शन लगाने का लगाया आरोप, बुधवार को काटा गया नगर परिषद पर 20 लाख बकाया होने पर विभाग ने उठाया कदम रक्सौल : बिजली विभाग की अोर से आने वाले 15 दिनों के अंदर नगर परिषद क्षेत्र के सभी हाइ मॉस्ट लाइट व लो मॉस्ट लाइट का कनेक्शन काट दिया जायेगा. नप पर […]
बिना इजाजत कनेक्शन लगाने का लगाया आरोप, बुधवार को काटा गया
नगर परिषद पर 20 लाख बकाया होने पर विभाग ने उठाया कदम
रक्सौल : बिजली विभाग की अोर से आने वाले 15 दिनों के अंदर नगर परिषद क्षेत्र के सभी हाइ मॉस्ट लाइट व लो मॉस्ट लाइट का कनेक्शन काट दिया जायेगा. नप पर बिजली विभाग का बकाया अधिक होने के बाद विभाग के द्वारा मॉस्ट लाइट का कनेक्शन काटने की योजना बनायी गयी है. ऐसा अगर होता है तो शहर के चौक-चौराहों पर रौशनी बिखरने वाली मॉस्ट लाइट बंद हो जायेगी, जिसके बाद शहर में अंधकार छा जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता चंद्रकांता नायक ने बताया कि नगर परिषद की हाइ मॉस्ट लाइट व अन्य को मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये का बकाया जून माह तक है. बार-बार नोटिस के बाद भी नगर परिषद के द्वारा बिजली का बिल नहीं जमा किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हमलोग सभी मॉस्ट लाइट का कनेक्शन बंद करने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद् के द्वारा शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगवायी गयी है और बिना किसी इजाजत के उसमें बिजली कनेक्शन कर दिया गया है. जिसे बुधवार को सभी कनेक्शन को हटवा दिया गया है.
बकाया का होगा भुगतान
अभी तो हम चार्ज लिए हैं. देखवा लेते हैं, जो भी बिजली विभाग का बकाया होगा. उसको क्लियर कराया जायेगा.
अरुण प्रकाश, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर, रक्सौल