संपत्ति के लिए अंधी बहन की हत्या का प्रयास

मोतिहारी : शहर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला में संपत्ति हड़पने की नीयत से एक भाई ने अंधी बहन को जान से मारने का प्रयास किया. उसने घर में घुसकर पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद गमछा से गला दबा हत्या का प्रयास किया. परिवार के अन्य सदस्यों ने पहुंच उसकी जान बचायी. घायल असगरी खातून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:11 AM

मोतिहारी : शहर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला में संपत्ति हड़पने की नीयत से एक भाई ने अंधी बहन को जान से मारने का प्रयास किया. उसने घर में घुसकर पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद गमछा से गला दबा हत्या का प्रयास किया. परिवार के अन्य सदस्यों ने पहुंच उसकी जान बचायी. घायल असगरी खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन देकर भाई मो आरिफ सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित

किया है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. असगरी ने पुलिस को बताया है कि पिता नूर मोहम्मद का निधन हो चुका है. दोनों आंख से अंधी होने के कारण मां आसमा खातून के साथ रहती है. मां की संपत्ति हड़पने की नीयत से
आरिफ ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. बचाने आयी बहन अजमेरी खातून के साथ भी मारपीट की. उसने गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.
बहन ने भाई सहित तीन-चार अज्ञात को किया आरोपित
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस
शहर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला की है घटना