26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

13 केंद्रों पर 10464 छात्र देंगे परीक्षा

परीक्षा को ले केंद्राधीक्षक के साथ डीडीसी ने की बैठक मोतिहारी : पटना उच्च न्यायालय के द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर सिविल कोर्ट में लिपिक पद के लिए जांच परीक्षा होगी. इसके सफल संचालन को लेकर डीडीसी सुनील कुमार यादव एवं अपर समाहर्ता अरशद अली की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

परीक्षा को ले केंद्राधीक्षक के साथ डीडीसी ने की बैठक

मोतिहारी : पटना उच्च न्यायालय के द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर सिविल कोर्ट में लिपिक पद के लिए जांच परीक्षा होगी. इसके सफल संचालन को लेकर डीडीसी सुनील कुमार यादव एवं अपर समाहर्ता अरशद अली की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों के साथ राधाकृष्णन भवन में गुरुवार को बैठक हुई.
इसमें कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों को कई निर्देश दिये गये. बताया गया कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न होगी. परीक्षा में 10464 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक विधि द्वारा
हाजिरी बनेगी.
इसके पश्चात ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार रजक, सदर एसडीओ रजनीश लाल, डीईओ कुमार सहजानंद, वरीय उपसमाहर्त्ता मनोज कुमार, डीएसपी पंकज रावत, डीपीओ नारद द्विवेदी, सहित सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी निषेधज्ञा
परीक्षा के दौरान उपद्रवियों द्वारा शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए सदर एसडीओ रजनीश लाल द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधज्ञा लागू की गयी है. बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधज्ञा लागू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels