रंगदारी की घटना में पुलिस काे मिले अहम सुराग
मास्टरमाइंड बेनकाब, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मोबाइल में मिला जेल में बदं अपराधियों का नंबर तुरकौलिया : लहना वसूली व रंगदारी मांगने को लेकर हुई मारपीट में संग्रामपुर के जैनेंद्र हर्षवर्द्धन ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही गुड्डू पांडेय, मुन्ना पांडेय व पप्पू पांडेय को आरोपित किया है. दिये आवेदन में बताया गया […]
मास्टरमाइंड बेनकाब, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मोबाइल में मिला जेल में बदं अपराधियों का नंबर
तुरकौलिया : लहना वसूली व रंगदारी मांगने को लेकर हुई मारपीट में संग्रामपुर के जैनेंद्र हर्षवर्द्धन ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही गुड्डू पांडेय, मुन्ना पांडेय व पप्पू पांडेय को आरोपित किया है. दिये आवेदन में बताया गया है कि हर्षवर्द्धन परशुरामपुर चौक पर हार्डवेयर का दुकान चलाता है, जहां इस दुकान से गत वर्ष गुड्डू पांडेय ने 62 हजार 400, मुन्ना पांडेय ने 36 हजार 700 का उधर समान लेकर घर बनवाया. इस बकाये पैसा को मांगने उनके घर पर गया था,
जहां उक्त लोगों ने कहा कि कैसा पैसा मांगते हो. उल्टे उनलोगों ने कहा कि तुम्हारा दुकान बहुत चलता है तीन चार दिनों में दो लाख रुपये मांगे थे जो तुम अभी तक नहीं दिये हो. दुकान चलाना है तो रंगदारी देना होगा नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. इतना कहने के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का ईलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.